दिल्ली

delhi

दिल्लीवालों को मिली उमस से राहत, बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना; जानिए- क्या है अगले दो दिनों में बारिश को लेकर अपडेट - Delhi Rain Alert

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 8:21 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 4:36 PM IST

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बारिश का मौसम आ जाने से गर्मी में राहत मिली है. मौसम विभाग के हर दिन के बारिश के अलर्ट से लोग छाता लेकर निकल रहे हैं. दिल्ली में कभी भी बादल आ जा रहे हैं और बारिश के आसार बने रहते हैं. बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है.

दिल्ली में अगले दो दिन तेज बारिश के आसार
दिल्ली में अगले दो दिन तेज बारिश के आसार (ETV Bharat)

नई दिल्लीः दिल्ली में जहां एक ओर बीते शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने भीषण गर्मी को काफी कम कर दिया है, वहीं बुधवार को हल्की बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया है. सुबह से ही बादल आंख मिचौली का खेल रहे थे. दोपहर होते-होते बारिश हो गई.

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में दोपहर करीब तीन बजे हल्की बारिश हुई.

आयानगर में सुबह 8.30 बजे तक 003.6 मिमी और लोदी रोड में बारिश दर्ज की गई. वहीं, उमस ने दिन भर परेशान किया. अधिकतम नमी का स्तर 76 फीसदी रहा.

आगे कैसा रहेगा मौसमःमौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को बादल छाए रहेंगे. मध्यम दर्जे की बारिश होगी. तेज हवाएं चल सकती हैं. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 4 से 8 जुलाई तक कोई अलर्ट नहीं है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है.

जानिए, कैसी है दिल्ली की हवाःकेंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 119, गुरुग्राम में 98, गाजियाबाद 98, ग्रेटर नोएडा में 95, नोएडा में 73 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 206 और मुंडका में 201 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 102, एनएसआईटी द्वारका में 134, आरके पुरम 112, पंजाबी बाग में 106, द्वारका सेक्टर 8 में 149, पटपड़गंज में 107, सोनिया विहार 114, रोहिणी में 121, विवेक विहार में 110, नरेला में 134, वजीरपुर में 126, बवाना में 110, श्री अरविंदो मार्ग में 104, पूसा में 127, आनंद विहार में 156, डीटीयू में 135 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 93, आईटीओ में 59, मंदिर मार्ग में 65, लोधी रोड में 74, नॉर्थ कैंपस डीयू में 74, मथुरा रोड में 90, पूसा में 63, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 74, नेहरू नगर में 96, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 85, अशोक विहार में 89, नजफगढ़ में 68, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 99, दिलशाद गार्डन 99 और बुराड़ी क्रॉसिंग 85 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः DDCD में 3 नॉन ऑफिशियल मेंबर की बर्खास्तगी पर सरकार-LG के बीच टकराव, मंत्री आत‍िशी ने खार‍िज क‍िए आदेश

ये भी पढ़ेंः दक्षिणी और सेंट्रल रिज इलाके में पेड़ों की कटाई का खुद मुआयना करेंगे हाईकोर्ट के जज

Last Updated : Jul 3, 2024, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details