रायपुर: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में वज्रपात और कुछ इलाकों में चरम भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे पहले गुरुवार को भी दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था.
छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - IMD Chhattisgarh Alert - IMD CHHATTISGARH ALERT
Chhattisgarh Meteorological Department छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई क्षेत्रों में बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए मौसम का हाल देखकर ही घर से निकले. Chhattisgarh Weather Today
![छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - IMD Chhattisgarh Alert IMD CHHATTISGARH ALERT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2024/1200-675-21989716-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 19, 2024, 9:45 AM IST
मुख्यतः बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है.कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश औंधी, मोहल्ला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी में 11 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया "19 और 20 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. "
- रायपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री
- पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया