नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने एक बूटलेगर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 1650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्कर की पहचान वजीराबाद के संगम विहार के रहने वाले 22 वर्षीय फैजान के रूप में की गई. बरामद शराब हरियाणा मार्का की है जोकि केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 13 जून को सुबह लगभग 5:30 बजे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अवैध देसी शराब के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर एसीपी/ऑपरेशन शाहदरा जिले की करीबी निगरानी और इंस्पेक्टर एएनटीएफ/शाहदरा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ टीम ने दिल्ली के सीमा पुरी में गुरुद्वारा सर्विस रोड के पीछे के इलाके में छापेमारी की जहां एक सफेद सैंट्रो कार को देखा गया. इस कार में 33 पेटी अवैध देसी शराब पाई गई. एएनटीएफ टीम को देखकर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसकी पहचान फैजान के रूप में की गई.