उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक! लाशों के पोस्टमार्टम के लिए वसूले 2 हजार रुपये, 3 शवों पर दिया 500 का डिस्काउंट, सीएमओ को नोटिस - आगरा पोस्टमार्टम अवैध वसूली

आगरा में लाशों के पोस्टमार्टम (Agra post mortem illegal recovery)के नाम पर कमाई का खेल चल रहा है. आगरा में एक परिवार की तीन लाशों का पोस्टमार्टम करन के लिए अवैध वसूली की गई. अधिवक्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

्े्ेप
ु्िेु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:40 AM IST

आगरा :लॉयर्स कॉलोनी में कर्ज में डूबे व्यापारी ने मां और बेटे की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी. व्यापारी दिवंगत मशहूर अधिवक्ता मान सिंह चौहान का बेटा था. तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. आरोप है कि चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए सुविधा शुल्क की मांग की. काफी सिफारिश करने के बाद तीन लाशों पर 500 रुपये का डिस्काउंट किया. इसके बाद परिजनों से दो हजार रुपये ले लिए. अब मामले में एक अधिवक्ता ने सीएमओ को नोटिस भिजवा कर स्पष्टीकरण मांगा है.

अधिवक्ता ने सीएमओ को भिजवाया नोटिस :आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में व्यापारी तरुण ने मां बृजेश देवी और बेटे कुशाग्र की की हत्या के बाद खुद भी जान दे दी थी. बीते रविवार को आगरा के एसएन इमरजेंसी में चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया था.

तरुण के पिता मान सिंह चौहान मशहूर अधिवक्ता रहे हैं. उनकी भी मौत हो चुकी है. व्यापारी के ताऊ के लड़के विक्की चौहान ने आरोप लगााय है तीन शवों के पोस्टमार्टम के लिए 2 हजार रुपये की वसूली की गई. मान सिंह चौहान के साथी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने मामले में आगरा CMO अरुण प्रकाश श्रीवास्तव को नोटिस भिजवा कर जवाब मांगा है.

चिकित्सक बोले- शवों के रख-रखाव के लिए लगते हैं रुपये :अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने वसूली के बारे में जानकारी मांगी तो चिकित्सक ने बताया कि शवों की साफ-सफाई और रख-रखाव के लिए रुपये देने पड़ते हैं. रुपये न देने पर चिकित्सक ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया था.

अधिवक्ता का कहना है कि ऐसी घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. ऐसे में भी पृथ्वी के दानव इंसानियत को शर्मसार करने का काम कर रहे हैं. पोस्टमार्टम गृह पर चल रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. स्पष्टीकरण मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

वसूली का वीडियो हुआ था वायरल :आगरा के पोस्टमार्टम गृह पर वसूली का यह पहला मामला नही हैं. बीते 27 मार्च 2023 को भी पोस्टमार्टम गृह से मुर्दे को ले जाने के लिए सफाई कर्मचारियों ने मृतक के भाई से रुपए की मांग की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

वीडियो सामने आने के बाद सीएमओ अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने जांच की बात कही थी. पोस्टमार्टम गृह पर वसूली रोकने के लिए टीम गठित करने की बात कही थी. लेकिन इसके बावजूद पोस्टमार्टम गृह पर वसूली का खेल जारी है.

आगरा हत्याकांड : तरुण ने रात में ही कर दी थी मां और बेटे की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details