छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में अवैध प्लॉटिंग का खेल जारी, लैंड माफिया पर कब होगी कार्रवाई ? - राजनांदगांव कलेक्टर

illegal plotting in Rajnandgaon राजनांदगांव में अवैध प्लॉटिंग करने वाले प्रशासन की ओर से लगाए गए बोर्ड को फेंककर प्लॉटिंग कर रहे हैं. जिले में लैंड माफिया पूरी तरह एक्टिव है. ऐसे में इनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी ये बड़ा सवाल है.

illegal plotting in Rajnandgaon
प्रशासन के बोर्ड के फेंककर कर रहे प्लॉटिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:13 PM IST

राजनांदगांव में अवैध प्लॉटिंग

राजनांदगांव:राजनांदगांव में लगातार अवैध प्लॉटिंग का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि ये प्रशासनिक कार्रवाई को भी नजरअंदाज कर रहे हैं. ताजा मामला कौरीनभांठा और रायपुर नाका से सटे इलाकों का है. इन इलाकों में नगर निगम ने कांक्रीट सड़क और नालियों को जमींदोज कर दिया. साथ ही बोर्ड भी लगा दिया. लेकिन अवैध प्लॉटिंग करने वालों ने बोर्ड को भी वहां से निकाल दिया. अब शहर में धड़ल्ले से अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही है. मामले में प्रशासन भी लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रहा है.

लंबे समय से जिले में चल रहा अवैध प्लॉटिंग का काम: दरअसल, राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग धड़ल्ले से चल रहा है. अवैध कॉलोनियों में नाली, रोड, पानी और गार्डन जैसी सुविधाएं नहीं मिलती है. अवैध कॉलोनाइजर लोगों से लुभावने वादे करके प्लॉट और मकान बेच देते हैं. बाद में लोग नाली, बिजली और सड़क के लिए परेशान होते रहते हैं. अवैध प्लॉटिंग की शिकायत करने के बाद कुछ जगहों पर औपचारिकता के लिए कार्रवाई की जाती है. हालांकि जिन प्लॉट्स में नगर निगम के कर्मचारी कार्रवाई करते हैं, दूसरे दिन ही वहां निगम का बोर्ड उखाड़ कर कचरे के डिब्बे के फेंक दिया जाता है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती हैं. इस मामले में राजनांदगांव कलेक्टर ने कार्रवाई की बात कही है.

अवैध प्लॉटिंग के मामले में हमने निर्देश दिए हैं. उसमें अब कार्रवाई की जाएगी. -संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव

बता दें कि जिले में इस समय अवैध प्लॉटिंग का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है. इसमें अवैध कॉलोनाइजर और अधिकारी कार्यालय से साठगांठ कर माफिया से करोड़ों रुपये की काली कमाई कर रहे हैं. पिछले दिनों निगम ने अवैध प्लॉटिंग में कुछ कॉलोनाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान दो प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाया गया है. बावजूद इसके अभी भी बाईपास सहित मुख्य मार्गों के किनारे सैकड़ों जमीनों को प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details