चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजो गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 92 बोरा डोडा (अफीम का फल) बरामद किया है. बरामद डोडा की कीमत तीन करोड़ 24 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी
इस कार्रवाई की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र में तस्करी करने के उद्देश्य से अवैध डोडा को इकट्ठा कर रखा गया है. एसपी ने कहा कि उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 20 अप्रैल की रात्रि सशस्त्र बलों के सहयोग से बंदगांव थाना क्षेत्र के बरजो गांव में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज