झारखंड

jharkhand

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में पुलिस की छापेमारी, करोड़ों का अवैध अफीम बरामद - Illegal Opium Recovered

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 1:49 PM IST

Opium smuggling in West Singhbhum.नशे के सौदागरों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करोड़ों रुपए का अफीम बरामद किया है. मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2024/jh-wes-01-chaibasa-doda-police-recovered-rs-3-crore-24-lakh-30-thousand-images-jh10021_22042024082947_2204f_1713754787_451.jpg
Illegal opium recovered in West Singhbhum

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजो गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 92 बोरा डोडा (अफीम का फल) बरामद किया है. बरामद डोडा की कीमत तीन करोड़ 24 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी

इस कार्रवाई की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र में तस्करी करने के उद्देश्य से अवैध डोडा को इकट्ठा कर रखा गया है. एसपी ने कहा कि उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 20 अप्रैल की रात्रि सशस्त्र बलों के सहयोग से बंदगांव थाना क्षेत्र के बरजो गांव में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक घर से कुल 92 बोरा अवैध डोडा बरामद किया है. जिसका कुल वजन 2162 किलो ग्राम है. बरामद डोडा की कीमत लगभग तीन करोड़ चौबीस लाख तीस हजार रुपए आंकी गई है. इस संदर्भ में बंदगांव थाना में कांड संख्या- 09/24, धारा-15 (C)/18/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले में तस्करों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में मान रही है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, 3 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

अफीम की खेती करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खेत को किया नष्ट

चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद - Two Naxalite Arrested In Chaibasa

ABOUT THE AUTHOR

...view details