चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी जिले के रामलवास और मानकावास में अवैध रूप से माइनिंग का गंभीर मामला सामने आया है. मािंग के चलते क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर लगातार जहरीला होता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के निर्देशों पर टास्क फोर्स का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी. डीसी मनदीप कौर की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया है. रिपोर्ट में तीन स्थानों पर अवैध माइनिंग के चलते भूमिगत जलस्तर जहरीला होने का खुलासा हुआ है.
चरखी दादरी में अवैध माइनिंग: बता दें कि अवैध माइनिंग के चलते क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर को जहरीला होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के सामने कष्ट निवारण समिति की बैठक में कई बार इस मुद्दे के उठाया गया. अधिवक्ता संजीव तक्षक द्वारा मामले को उठाने के दौरान कई आरोप भी लगाए थे. श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने डीसी मनदीप कौर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन करते हुए रिपोर्ट मांगी थी. मंत्री ने रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. डीसी ने कहा कि टास्क फोर्स ने पिछले दिनों मौके का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेज दी गई है.