गुमलाःजिला में बसिया थाना क्षेत्र के पंथा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है. बसिया पुलिस ने छापेमारी कर मौके से अवैध देसी कट्टा का निर्माण करने के आरोप में राजेंद्र लोहरा नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेंद्र लोहरा दिव्यांग है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. एसडीपीओ नजीर अख्तर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
घर में ही बना रखा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री
एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंथा निवासी राजेंद्र लोहरा अपने घर में अवैध देसी कट्टा का निर्माण कर उसकी खरीद-बिक्री करता है. जानकारी मिलने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ नजीर अख्तर ने थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती के नेतृव में एक छापेमारी टीम का गठन किया.
छापेमारी के दौरान ये सामान बरामद
पुलिस टीम ने पंथा गांव में राजेंद्र लोहरा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां तलाशी के दौरान घर से लगभग छह लोहे के पाइप, नौ पीस स्टेनलेस स्टील पाइप, एक लोहे का पलास, दो देसी रेती, एक हथोड़ा, लकड़ी का डम्मी नुमा बट, लोहे का बैरल, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक लोहे कटिंग करने की मशीन, एक स्प्रिंग, एक प्लास्टिक का खिलौना बंदूक, एक आरी का ब्लेंड बरामद किया गया है.
40 वर्षों से चल रहा था अवैध हथियार का धंधा
पुलिस को छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र लोहरा और उसका परिवार पिछले 40 वर्षों से अवैध हथियार निर्माण के धंधे से जुड़े थे. हथियारों का निर्माण कर अपराधियों को बेची जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र पुरानी गाड़ियों की स्टीयरिंग में लगी पाइप से देसी कट्टा का निर्माण करता था.