बद्री सिंह, एएसपी विजिलेंस धर्मशाला धर्मशाला: लोकसभा चुनाव और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को बीच नशे और शराब तस्करी का खेल जोरों से चल रहा है. शराब माफियाओं द्वारा चुनावों के बीच जहां-वहां शराब की खेप छुपाई गई है. जिस पर अब पुलिस और एक्साइड डिपार्टमेंट का डंडा चलना शुरू हो गया है. प्रदेश में चुनावों को देखते हुए इन शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है.
जवाली में अवैध शराब बरामद 730 पेटी अवैध देसी शराब बरामद
इसी कड़ी में कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र जवाली के तहत पंचायत भोलखास में अवैध देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. विजिलेंस धर्मशाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भोलखास निवासी चैन सिंह के घर में दबिश दी और घर के अंदर रखी 730 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है.
जवाली में विजिलेंस ने मारा छापा चुनावों से पहले मिली अवैध शराब
एएसपी विजिलेंस धर्मशाला बद्री सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में शराब की खेप को देखकर हर कोई सन्न है कि आखिरकार इतनी खेप कहां से और कब लाई गई है. वहीं, इस शराब की खेप को कहा ले जाकर बांटा जाना था यह सब जांच का विषय है. गौरतलब है कि अब से कुछ समय बाद ही हिमाचल प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.
730 पेटी अवैध देसी शराब बरामद गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह ने बताया कि इस बारे में शनिवार देर रात को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर टीम का गठन करके चैन सिंह के घर पर दबिश दी गई और 730 पेटी देसी शराब पकड़ी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शराब का जखीरा भी विजिलेंस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
'इसकी जांच की जाएगी कि यह शराब कहां से लाई गई है और इसको कहां सप्लाई किया जाना था. यह शराब संसारपुर टैरेस की फैक्टरी से बनी हुई है. चैन सिंह से सख्ती से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी केस दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा.' - बद्री सिंह, एएसपी, विजिलेंस धर्मशाला
ये भी पढ़ें: आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में, अभी तक जब्त किए इतने करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव की नोटिफिकेशन से पहले ही 'लाल परी' का बोलबाला, आचार संहिता के एक महीने में 5.51 करोड़ की शराब जब्त
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे और शराब कर रहा युवाओं का लिवर खराब, हेल्दी लिवर के लिए इन बातों का रखें ध्यान