पंचकूला:नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान अभियान के तहत पंचकूला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पंचकूला क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 68 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर बाड़ गांव के द डिवाइन-वन्स इन नेचर होटल में रेड की.
पंचकूला में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़: छापेमारी में पता चला कि होटल में कैसीनो पार्टी चल रही थी. बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शराब के नशे में जुआ खेलते पाए गए. एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल में कैसीनो हॉल के अंदर तेज म्यूजिक की धुन पर लड़कियां नाच रही थी, जबकि कुछ लड़के कुर्सियों पर बैठ कर शराब पी रहे थे और कुछ लड़के-लड़कियां जुआ खेल रहे थे.
हिरासत में 68 लड़के-लड़कियां: कैसीनो से कुल 68 लड़के-लड़कियां पकड़े गए. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि पार्टी में शामिल युवक-युवतियां हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि कुरुक्षेत्र निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ कालु मलिक ने अपने साथी संदीप शर्मा उर्फ सैंडी, सोहल खान, रिक्की नन्दा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू, करनाल निवासी बंटी के साथ पार्टी की थी.