मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण का इतिहास काफी पुराना है और अब जो नया खुलासा हो रहा वह काफी चौकाने वाला है. दरअसल जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्करी के लिए बदनाम गांव बरदह में छापेमारी की गई. यहां मोहम्मद तारिक अनवर के घर के एक कमरे में अवैध निर्माण का कारोबार चल रहा था. वहीं छापेमारी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालनकर्ता मोहम्मद तारिक अनवर को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
नाबालिग बच्चों को दे रहा था ट्रेनिंग: पुलिस तब दंग रह गई जब देखा कि निर्माणकर्ता हथियार निर्माण के साथ-साथ अपने नाबालिग बच्चों को भी अपने पास बिठा, हथियार निर्माण की कला सीखा रहा था. पुलिस ने वहां हथियार निर्माण में जुटे एक कारीगर और तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं. मौके से पुलिस ने 1 बेस मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 1 हैंड डाय, 1 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन फार्मा, 1 बैरल, 3 हेक्सा ब्लेड, 1 हथौड़ी, 2 स्प्रिंग सहित अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.