भाजपा नेता की अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, शराब और शराब बनाने की सवा करोड़ की सामग्री जब्त - Shivpuri alchohol factory
Illegal alchohol factory of bjp leader : शिवपुरी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री की अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है, जिसके बाद से जिला मंत्री फरार है.
शिवपुरी. जिले के करैरा थाना क्षेत्र में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पहले एक ठिकाने पर कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर दूसरे स्थान पर भी छापा मारा. पुलिस को जांच में पता चला कि फैक्ट्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री द्वारा अपने ऑफिस में संचालित की जा रही थी.
7 गिरफ्तार, भाजपा नेता फरार
छापामार कार्रवाई के बाद से ही भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का महामंत्री फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने सवा करोड़ की शराब सहित शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया है.
भाजपा नेता की अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
बिजली कंपनी के काम के बहाने चल रही थी फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक करैरा पुलिस को सूचना लगी थी कि करैरा जेल के सामने शंकर यादव के गोदाम को किराए पर लेकर कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पंकज लोधी ने इस गोदाम को बिजली कंपनी की ठेकेदारी के नाम पर लिया था, लेकिन पुलिस के मुताबिक बिजली कंपनी की ठेकेदारी की आड़ में यहां अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. सूचना पाकर करैरा थाना पुलिस ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की.
छापामार कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से 25 पेटी देशी शराब, 150 लीटर ओपी और शराब बनाने की सभी प्रकार की सामग्री जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि भौंती थाना क्षेत्र के मुहार में भी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इसके बाद करैरा थाना पुलिस ने मुहार गांव में दबिश दी जहां से 375 लीटर ओपी के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने और पैकिंग की सामग्री जब्त कर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.