कानपुर:जिस तरह आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञ समय-समय पर पैसे नवाचार करते हैं, जिनसे लोगों को लाभ मिले. साथ ही जो आधुनिक तकनीक के साथ स्मार्ट डिवाइस तैयार करते हैं. ठीक उसी तर्ज पर अब आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट कमिश्नरेट पुलिस कानपुर के साथ मिलकर काम करेंगे और स्मार्ट पुलिसिंग को विकसित करेंगे. इसके लिए जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
वहीं, साइबर सुरक्षा को लेकर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ व कमिश्नरेट पुलिस के अफसर और कर्मी साइबर अपराधियों की जांच और डिजीटल साक्ष्य विश्लेषण पर भी काम करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब आईआईटी कानपुर ने कमिश्नरेट पुलिस के साथ एक करार किया है. जिसमें ऑपरेशन त्रिनेत्र व प्रोडक्टिव पुलिसिंग, ड्रोन अनुप्रयोग व प्रशिक्षण तथा आईआईटी कानपुर में पुलिस के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना समेत कई अन्य बिंदु शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश दिवस से पहले आईआईटी कानपुर और कमिश्नरेट पुलिस के बीच एक करार किया गया है. इस करार को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ही कई बिंदुओं पर बात हुई, जिसमें पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल से कहा कि कानपुर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की हमें मदद चाहिए.