कानपुर: देशभर में ओरल कैंसर से बड़ी संख्या में लोगों अपनी जान गवां रहे हैं. इसी क्रम में कानपुर और उसके आसपास में भी कैंसर से सबसे अधिक मौतें ओरल कैंसर की वजह से ही होती हैं. अब आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी डिवाइस किया है, जिससे चंद मिनटों में ही ओरल कैंसर की जानकारी मिल जाएगी. इस डिवाइस नाम मुख परीक्षक रखा गया है.
जानकारी देते प्रो.जयंत कुमार सिंह डिवाइस का नाम मुख परीक्षक
बता दें कि इस डिवाइस को आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने डिवाइस तैयार की है. इसके लिए इन सबने पांच साल तक लगातार शोध किया, तब जाकर इन्हें ये सफलता मिली. टूथब्रश के आकार में दिखने वाली इस डिवाइस को मुख परीक्षक नाम दिया गया है.
वहीं, प्रोफेसर जयंत ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में लगभग पांच साल का समय लगा है. कई बार प्रोटोटाइप तैयार किए गए और बार-बार डिजाइन बदली गई. मगर, अब जाकर यह फाइनल डिवाइस तैयार हुई है. इस डिवाइस की टेस्टिंग भी बड़े पैमाने पर हो चुकी है. कानपुर के कैंसर हॉस्पिटल के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख अस्पताल और छोटे मेडिकल सेंटरों पर भी इसके जरिए जांच की गई है, जिसमें सफल परिणाम सामने आए हैं.
डिवाइस मुंह के हर कोने का फोटो लेतै हैं
बता दें कि टूथब्रश के आकार में बनी इस डिवाइस में कई कैमरे लगे हैं. इसके साथ ही कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस सेंसर लगे हैं, जो मुंह के अंदर के हर कोने का फोटो ले लेते हैं. वहीं, यह डिवाइस फोन से जुड़ी रहेगी, जिससे फोन में यह सारी फोटो और डाटा आ जाएगा. इसी फोटो और डाटा के आधार पर चंद मिनट में यह ओरल कैंसर को लेकर अपना परिणाम बता देगी.
प्रो.जयंत ने बताया कि यह डिवाइस तीन माह के अंदर ही बाजार में मिल सकेगी. इसके लिए आईआईटी कानपुर से दो से तीन कंपनियों ने संपर्क किया है. डिवाइस की कीमत 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच है. एक डिवाइस से आप हजारों की संख्या में टेस्ट कर सकते हैं. महज 2-3 मिनट में ही यह डिवाइस मुंह की इमेज उपलब्ध करा देगी. हमने इसके लिए 2000 मरीजों पर परीक्षण किया था, जिसमें से 500 मरीजों के अंदर कैंसर के लक्षण मिले और सारे टेस्ट इसी डिवाइस से किए गए थे.
यह भी पढ़ें: सिगरेट पी न तंबाकू खाई फिर भी हो गया गले का कैंसर, जानिए किन वजहों से बढ़ रही मरीजों की संख्या - Throat Cancer
यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष; पति-पत्नी दोनों को कैंसर, जिंदगी की जंग लवीना ने लड़कर जीता, हाथों के हुनर से लिख डाली सफलता की कहानी