हैदराबादः IIT JEE Advanced 2024 की परीक्षा आज देश के 222 शहरों में होगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.
दरअसल, आईआईटी मद्रास द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. देश के 222 शहरों में इस परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं. इस परीक्षा का परिणाम 9 जून को जारी किया जाएगा.
कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें (IIT JEE Advanced 2024 Do's and Don'ts)
- स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
- स्टूडेंट को कप्यूटर व परीक्षा डेस्क 8.30 बजे तक आवंटित कर दी जाएगी.
- परीक्षा शुरू होने पहले स्टूडेंट रोल नंबर वर जन्मतिथि की मदद से लॉगिन पढ़ सकेंगे.
- स्टूडेंट को दोनों पालियों के पेपर के बीच 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा.
- अगर आप परीक्षा केंद्र से दूर हैं तो समय पर पहुंचने की तैयारी करें.