वाराणसी:IIT-BHU ने एक नया मुकाम हासिल किया है. IIT टेक मीट में BHU को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. यही नहीं 23 IIT में BHU इंस्टीट्यूट के दो छात्रों को गोल्ड मेडल भी मिला है. दरअसल IIT बॉम्बे में इंटर आईआईटी टेक मीट 13.0 का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर के सभी 23 IITs के छात्रों ने भाग लिया, जहां IIT BHU ने 8वीं पोजीशन हासिल की है.
23 IIT में टॉप 8 में BHU:इस आयोजन में कई तकनीकी क्षेत्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. जिनमें मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कंसल्टिंग, रोबोटिक्स, क्वांट, सप्लाई चेन और गेम डेवलपमेंट शामिल थे. इस बारे में डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर राजेश कुमार ने बताया कि, प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू के कंटीगेंट ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें दो गोल्ड मेडल हासिल किए और कई अन्य प्रतियोगिताओं में टॉप 5 स्थान प्राप्त किए. छात्रों और उनके मार्गदर्शकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और टीमवर्क ने इन असाधारण उपलब्धियों को संभव बनाया, जो पूरे कंटिंगेंट की समर्पण और परिश्रम का प्रतीक है.
इस तरह से छात्रों ने की थी प्री प्लानिंग:वहीं, एसएनटीसी काउंसलर प्रोफेसर संजय कुमार ने बताया कि, इस वर्ष के आयोजन की तैयारी में सामूहिक प्रयास, पिछली अनुभवों से सीखने और सुधारने की इच्छा थी. एसएनटीसी (स्टूडेंट्स टेक्निकल काउंसिल) ने वर्कशॉप्स, हैकाथॉन और स्किल डेवलपमेंट सत्रों का आयोजन किया, जिससे प्रतिभागियों को अपनी क्षमताओं को निखारने और नए टैलेंट्स की पहचान करने का अवसर मिला. क्लबों और उनके सचिवों ने कई परियोजनाओं के माध्यम से प्रारंभिक तैयारी की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि टीम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके बाद हमारी टीम IIT बॉम्बे पहुंची, जहां उन्होंने अपने जीत का परचम लहराया. इस मौके पर निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने छात्रों को बधाई दी है.