दिल्ली

delhi

IGNOU ने शुरू किया PG DIPLOMA इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट, जानें कब तक है आवेदन का मौका - IGNOU PG DIPLOMA IN RISK MANAGEMENT

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 1:52 PM IST

IGNOU PG DIPLOMA IN RISK MANAGEMENT: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से पीजी डिप्लोमा इन रिस्क मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की गई है. इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिला फॉर्म भर सकते हैं.

PG DIPLOMA इन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत
PG DIPLOMA इन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत (ेेSOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की गई है. यह कोर्स प्राकृतिक और मानव-जनित खतरों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका उद्देश्य हमारे देश को सुरक्षित बनाने के साथ ही साथ शिक्षार्थियों की करियर संभावनाओं को भी बढ़ाना है.

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में किए गए इंटर्नशिप के प्रावधानों के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को व्यापक रूप से कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. बता दें इससे पहले एक महीने के अंदर इग्नू द्वारा तीन और कोर्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य में डिप्लोमा, कृषि लागत आकलन के लिए डिप्लोमा एवं अन्य डिप्लोमा कार्यक्रम शामिल हैं.

कोर्स से संबंधित जानकारी (SOURCE: ETV BHARAT)

पात्रता और प्रवेश
जिन उम्मीदवारों ने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है, वे इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से जुलाई और जनवरी में दो बार दाखिला लेने का छात्र छात्राओं के पास मौका है. अभी जुलाई सत्र में दाखिले के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन (पंजीकरण) किया जा सकता है.

कोर्स की फीस

विद्यार्थियों को फीस के तौर पर एक साल की फीस 7,400 रुपये का भुगतान करना होगा.

कोर्स ड्यूरेशन

इस कोर्स की अवधि एक साल है. जिसमें न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम तीन वर्ष का समय लगता है.

इन पर फोकस करके तैयार किया गया है कोर्स
छात्रों के अलावा, PGDDRRM कार्यक्रम निम्नलिखित लक्ष्य समूहों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा. सरकारी और गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी, छात्र छात्राओं के अलावा सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मी, शिक्षाविद, भूवैज्ञानिक, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञानी, इंजीनियर, पत्रकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कॉर्पोरेट क्षेत्रों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, ग्रामीण विकास कार्यकर्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यकर्ता, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और बहुत कुछ.

मुख्य बातें
इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि पीजीडीआरआरएम कार्यक्रम एक बहु-विषयक दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसमें व्यावहारिक अनुभव के लिए डिजाइन की गई इंटर्नशिप है, क्योंकि आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसके लिए कुशल पेशेवरों की आवश्यकता होती है. इस संदर्भ में, शिक्षार्थी/छात्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे, जो उन्हें वर्तमान और उभरती नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करेगा. ये कोर्स छात्रों को अपनी गति से अध्ययन करने, अपने शेड्यूल को समायोजित करने और अपने सीखने के अनुभव को बढ़ाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली का पारा HIGH, अगले 4 दिन गर्मी से रहेगा बुरा हाल; जानिए- बारिश को लेकर क्या है अपडेट

ये भी पढ़ें-50 फीट तक उठीं लपटें, 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग, जानिए- चांदनी चौक में लगी भीषण आग से कितना हुआ नुकसान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details