मंडी:इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से बीएससी जनरल की पढ़ाई कर रहे 2019 बैच के 15 बच्चे परेशान है. उनकी इस परेशानी का कारण है कि प्रैक्ट्रिकल परीक्षा का उनके स्टडी सेंट्रर मंडी में नहीं होना. दरअसल विद्यार्थी मंडी से है और उनकी मांग है कि प्रैक्टिकतल एग्जाम उनके सेंट्रर मंडी में ही हो. इस कारण उनका मामला फंस गया है. इग्नू इनका एग्जाम दूसरे सेंट्रर हमीरपुर आदि जगहों पर करवा रही है, जहां आर्थिक या अन्य कारणों से ये विद्यार्थी वहां जा पाने में सक्षम नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार इन छात्रों को कोरोना के कारण प्रथम वर्ष के थ्योरी पेपर में प्रमोट कर दिया गया था, किन्तू यूनिवर्सिटी के अनुसार इन्हें प्रैक्टिकल की परीक्षा देनी थी. वहीं दूसरे वर्ष में कोरोना के कारण परीक्षा देरी से हुई और इसी समय उन्हें बताया गया था कि प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल एग्जाम भी दूसरे वर्ष के साथ में ही होंगे, पर ये परीक्षा मंडी सेंट्रर में नहीं हुई. जिस कारण ये 15 बच्चे दूसरे सेंट्रर में जाकर परीक्षा नहीं दे सके और इनका मामला फंस गया. वहीं तीसरे वर्ष की अगर बात करें तो परीक्षा दिसंबर 2022 में पूरी हो गई. प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल एग्जाम मंडी सेंट्रर में नहीं होने के कारण इन विद्यार्थियों ने एग्जाम दूसरे सेंट्रर में जा कर नहीं दिया. जिस कारण इनका रिजल्ट पेंडिग में हैं.