सरगुजा में नाबालिग से दरिंदगी और हत्या के केस में आईजी स्तर की टीम करेगी जांच - आईजी लेवल की टीम करेगी जांच
rape and murder of a minor in Surguja विधानसभा में कार्यवाही के दौरान सरगुजा में बच्ची से हुए रेप और हत्या का मुद्दा उठा. विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि कैसी जांच चल रही है कि दो साल बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है. IG level team will investigate
रायपुर:विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में सरगुजा संभाग में हुए अपराधों को लेकर सदन में बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो ने आवाज उठाई. विधायक ने कहा कि 2022 से हत्या और रेप की जांच चल रही है. पुलिस की जांच इतनी धीमी है कि पीड़ित परिवार को अबतक न्याय नहीं मिल पाया. पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए विधायक ने इसपर मंत्री से जवाब भी मांगा. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द आईजी लेवल की टीम मामले की जांच करेगी. जांच जल्द पूरी हो और दोषियों को सजा मिले ये हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
सदन में उठा सरगुजा में अपराध का मुद्दा: विधायक रामकुमार टोप्पो ने सदन में कहा कि मणिपुर थाने में शव को फेंका गया. शव को सिगरेट से दागने की जानकारी सामने आई. पुलिस की जांच इतने लंबे वक्त बीत जाने के बाद भी किस दिशा में जा रही है. जांच जल्द पूरी होगी तभी तो पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा.
पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया कि 11 बजे शव मिला. दो बजे मृतक बच्चे के परिजन भी पुलिस को मिल गए. ये पहचान हो गई कि जो बच्ची थी उसके परिजन यहीं हैं. इतनी बड़ी जानकारी सामने आने के बाद भी बच्ची को अज्ञात बताया और पीएम भी पहले ही हो गया. पीएम को लेकर परिजनों को सुबह का समय दिया गया था - रामकुमार टोप्पो, विधायक बीजेपी
मामला समाज और सरकार दोनों के लिए काफी गंभीर है. सदन ने इस बात का संज्ञान लिया है. पीड़ित परिवार को न्याय देना हम सभी का कर्तव्य है. आईजी के द्वारा एसआईटी से जांच चल रही है. आईजी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. दोषी कोई भी किसी भी हाल में कानून के हाथों से बच नहीं पाएगा. - श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री
रामकुमार टोप्पो और रामकुमार यादव में हुई नोक झोंक: सदन में चर्चा के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब रामकुमार टोप्पो और चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव के बीच तीखी नोक झोंक हो गई. दरअसल टोप्पो ने बच्ची से रेप और हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी जिसपर कांग्रेस विधायक उखड़ गए. कांग्रेस विधायक यादव ने कहा कि ये छोटी मोटी मौत पर भी अब सीबीआई जांच की मांग करने लगे हैं.