देहरादून: लापरवाही बरतने पर आईजी गढ़वाल ने थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन दीपक धारीवाल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही आईजी गढ़वाल ने पूरे मामले की जांच एसएसपी देहरादून को किसी राजपत्रित अधिकारी से कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
आईजी गढ़वाल ने लापरवाही बरतने पर क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड - SUSPENDED POLICE STATION INCHARGE
आईजी गढ़वाल ने लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 30, 2024, 2:12 PM IST
बता दें कि आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने नव वर्ष के दौरान रेंज के प्रत्येक थानाध्यक्ष को बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया था. रविवार को वीकेंड होने के बावजूद थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन दीपक धारीवाल को बॉर्डर की संवेदनशीलता के मद्देनजर चेक पोस्ट पर चेकिंग के लिए फोन पर व्यक्तिगत रूप से बताने के बावजूद भी चेकिंग पर मौजूद नहीं मिले. वहीं नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किये गये थे कि यदि किसी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त होती है या किसी अन्य थाने द्वारा उस थाना क्षेत्र में तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को राजपुर थाना पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के दो विदेशी नागरिकों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. जो कि क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से रह रहे थे और क्लेमेंटाउन थाना पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. जो थानाध्यक्ष की नशा तस्करी को रोकने के प्रयास में नकारात्मक रुख को प्रदर्शित करता है. थानाध्यक्ष अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने में विफल रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया है कि एसएसपी देहरादून निर्देशित किया गया कि इस मामले की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराएंगे.साथ ही स्पष्ट तौर से निर्देशित किया गया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें-सहसपुर युवक मारपीट मामला, लाइन हाजिर हुआ कांस्टेबल, जांच शुरू