दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज बोले- ये चुनाव ऐतिहासिक, मोदी सरकार आई तो खत्म हो जाएंगे चुनाव - dr udit raj on modi government - DR UDIT RAJ ON MODI GOVERNMENT

Dr. Udit Raj statement on this election : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ उदित राज दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 स्थित गुरुद्वारा पहुंचे. दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ उदित राज ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और सिख समुदाय से इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की.

अगर मोदी सरकार आयी तो अगली बार चुनाव हो जाएंगे समाप्त-उदित राज
अगर मोदी सरकार आयी तो अगली बार चुनाव हो जाएंगे समाप्त-उदित राज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 1:33 PM IST

अगर मोदी सरकार आयी तो अगली बार चुनाव हो जाएंगे समाप्त-उदित राज

नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ उदित राज ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेकने और सिख समुदाय के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ उदित राज ने कहा कि इस बार का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है. अगर इस बार मोदी सरकार सत्ता में आ गई तो अगली बार से चुनाव ही समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए यह जरूरी है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनाए. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की गारंटी पर कांग्रेस की गारंटी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी फेहरिस्त में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ उदित राज ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉ उदित राज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक चुनाव होने वाला है अगर इस चुनाव में फिर से मोदी सरकार आ गई तो अगली बार से चुनाव ही समाप्त हो जाएंगे.

मोदी सरकार की गारंटी पर कांग्रेस की गारंटी को लेकर डॉ उदित राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में केवल महंगाई और बेरोजगार बढ़ी है. इसलिए कांग्रेस अपनी गारंटी लेकर आई है, जिसमें वो युवाओं को रोजगार, शिक्षित और महिलाओं को सम्मान, एमएसपी की गारंटी के साथ ही किसानों की कर्ज माफी सरीखे मुद्दों पर अपना चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस जो अपना गारंटी कार्ड लेकर आई है वो उसे पूरा करेगी. साथ ही इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए लंबे अंतर से जीत की बात कही.

ये भी पढ़ें :BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

दरअसल मौका था जब इंडिया गठबंधन में कांग्रेस से उत्तर पश्चिम लोकसभा प्रत्याशी डॉ. उदित राज रोहिणी सेक्टर 16 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में पहुंचे और वहां पर मत्था टेका. साथ ही सिख समाज का समर्थन भी अपने लिए मांगा. इस दौरान डॉ उदित राज ने लोगों के साथ लंबा समय भी बिताया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. सभी प्रत्याशी विभिन्न समाज और वर्ग के लोगों के बीच पहुंच कर अपना वोट बैंक बटोरने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी फेहरिस्त में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ उदित राज ने गुरुद्वारा पहुंच कर सिख समुदाय के लोगों से वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें :Chandni Chowk Lok Sabha Seat: अनुभवी जेपी अग्रवाल के सामने भाजपा ने खेला नया दांव, जानिए चांदनी चौक सीट के बारे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details