वाराणसी :अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं. अपनी तस्वीरों से एक अलग पहचान बनाकर कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने जा रही है. इसमें ऑनलाइन भागीदारी भी की जा सकती है. काशी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 के जरिए काशी के गौरवशाली इतिहास, समग्र विकास और संस्कृति को अपने कैमरे के माध्यम से सभी काशीवासी अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. लोकसभा क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के व्यक्ति इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रतियोगिता दो चरण में काशी लोकसभा क्षेत्र के 3 विकास खण्ड सेवापुरी, अराजीलाईन एवं काशी विद्यापीठ के साथ सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में ऑनलाइन प्रतिभाग तथा द्वितीय चरण में प्रदर्शनी के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट है https://kashisansadphotographycompetition.com ये वेबसाइट 12 फरवरी को लांच की गई है. इसके जरिए ही फोटोग्राफर अपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
दो कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता :सीडीओ ने बताया कि प्रतियोगिता दो मुख्य कैटेगरी में होनी है. प्रथम में काशी के पिछले 10 वषों के समग्र विकास पर सन्वर्ती काशी एवं दूसरा जनरल कैटेगरी. जनरल कैटेगरी में 20 थीम हैं. सन्वर्ती काशी के वेस्ट 7 प्रतिभागी एवं जनरल कैटेगरी के प्रत्येक थीम के बेस्ट 3-3 प्रतिभागी अगले राउंड में जाएंगे. इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. प्रतियोगिता में पूरी प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक नियम एवं शर्ते बनाई गईं हैं. प्रथम चरण के विजेता की वेस्ट फोटो चयनित करने के लिए एक समिति गठित की गई है. प्रतियोगिता में एक व्यक्ति द्वारा दो थीम में प्रतिभाग किया जा सकता है.
विजेताओं का चयन 23 को होगा :प्रथम चरण की प्रतियोगिता दिनांक 13 से 17 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण की स्क्रीनिंग दिनांक 18 से 20 फरवरी, 2024 तक की जाएगी. दूसरे चरण की प्रतियोगिता दिनांक 20 व 21 फरवरी, 2024 को स्वतंत्रता भवन, बीएचयू में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण के स्क्रीनिंग के विजेता की प्रदर्शनी आर्ट गैलरी में आयोजित की जाएगी. आर्ट गैलरी में सभी थीम के विजेताओं की फोटोग्राफ को फिजिकल रूप से जनता के अवलोकन के लिए लगाया जाएगा. 23 फरवरी को विजेता का चयन किया जाएगा. सभी थीम के विजेता को मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें :यूपी के कक्षा तीन से आठ तक के सरकारी स्कूल में अब एक जैसे ही पेपर होंगे