छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ब्लास्ट की प्लानिंग फेल, बलरामपुर झारखंड बॉर्डर से IED बरामद - IED RECOVERED IN BALRAMPUR

बलरामपुर के सामरी इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट की बड़ी प्लानिंग रची थी. जिसे फोर्स ने समय रहते विफल कर दिया.

BALRAMPUR JHARKHAND BORDER
बस्तर में एक्शन से बौखलाए नक्सली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 8:43 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर झारखंड सीमा पर स्थित सामरी पाट इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिक्योरिटी फोर्स को निशाना बनाने के लिए यहां नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था. जिसे समय रहते सुरक्षाबलों के जवानों ने बरामद कर दिया. फोर्स ने समय रहते माओवादियों की साजिश को विफल कर दिया नहीं तो धमाके में बड़ी क्षति हो सकती थी.

सामरी के पुंदाग में आईईडी बरामद: सुरक्षाबलों के जवानों ने बलरामपुर झारखंड बॉर्डर पर सघन सर्चिंग अभियान चला रखा है. यहां सर्चिंग के दौरान फोर्स की टीम को सामरी के पुंदाग इलाके में एक आईईडी मिला. इस आईईडी को नक्सलियों ने सड़क के किनारे जमीन में प्लांट कर रखा था. IED को जब्त करने के बाद फोर्स की बीडीएस टीम को बुलाया गया और आईईडी को डिफ्यूज किया गया. बम निरोधक दस्ते के जिला प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आईईडी को डिफ्यूज किया है. बलरामपुर के एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने इस घटना की पुष्टि की है.

नक्सलियों की धमाके वाली प्लानिंग फेल (ETV BHARAT)

सामरी पाट थाना क्षेत्र के पुंदाग कैंप से पहले घाटी के पास पगडंडी रास्ता है. जिसमें हमारी टीम आज एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. बीडीएस टीम ने जांच किया तो पाया कि एक टिफिन बम जो लगभग तीन साढ़े तीन किलो के आस पास का है. जिसमें आईईडी थी उसे बरामद किया गया है. हमारे सुरक्षा बल और बीडीएस टीम ने इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है.: विश्व दीपक त्रिपाठी, एडिशनल एसपी, बलरामपुर

सामरी पाट के जंगल से IED बरामद (ETV BHARAT)
बलरामपुर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति (ETV BHARAT)

बलरामपुर झारखंड बॉर्डर नक्सल प्रभावित इलाका: बलरामपुर झारखंड बॉर्डर का सामरी पाट और पुनदाग इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां छत्तीसगढ़ और झारखंड की फोर्स नक्सलियों के खिलाफ समय समय पर ऑपरेशन चलाते रहती है. इसी क्रम में रविवार को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है. इससे पहले सामरी में सुरक्षाबलों का कैंप खोला गया था. इस कैंप के खुलने से इलाके में शांति की स्थिति रहती है. सुरक्षाबलों को खुफिया इंटेल मिलता है उसके आधार पर ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. बस्तर में नक्सल ऑपरेशन जारी रहने से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में नक्सल वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बलरामपुर पुलिस के जवानों ने सर्चिंग अभियान में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची

शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति 12 साल बाद गिरफ्तार

Last Updated : Nov 17, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details