अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की धूम है. 15 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में शिव भक्त श्रद्धाभाव से पहुंच रहे हैं. अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है. देश के विभिन्न राज्यों से भक्त मंदिर में पार्थिव पूजा व जलाभिषेक कर भंडारा भी कर रहे हैं. जिसमें वह अपने क्षेत्र के व्यंजनों को भंडारे में प्रसाद के रूप में परोस रहे हैं, जो पुरानी परंपरा के बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
जागेश्वर शिव धाम में लोगों की अटूट आस्था है. प्रधानमंत्री मोदी के जागेश्वर धाम आने के बाद से भक्तों की संख्या में वृद्धि हुई है. उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, केरल, बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से भक्त बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. उनमें से अनेक भक्त जागेश्वर में भंडारा भी करा रहे हैं. किसी भी मंदिर क्षेत्र में भंडारे की बात होती है तो वहां भक्त परंपरागत रूप से पूरी, आलू की सब्जी, खीर, रायता, हलुआ परोस कर भक्तों को खिलाते हैं. इन दिनों जागेश्वर धाम में दूसरे राज्यों से आने वाले भक्त 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर लोगों को खिला रहे हैं. दक्षिण भारत से आए भक्तों के भंडारे में इडली, डोसा, भटूरे, इमरती, पानी पूरी, कटलेट आदि भी परोसा जा रहा है.
विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण पकवानों में भी विविधता दिख रही है. वर्तमान में यहां हो रहे भंडारों में अब फल, चना, पूड़ी-सब्जी के साथ पनीर बटर मसाला, दालमखनी, चावल, तन्दुरी रोटी, खारे व बूंदी का रायता, सलाद, कढ़ाई दूध, जलेबी, पकौड़ी, फिंगर चिप्स, चाउमीन भी शामिल दिख रहे हैं.