रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने प्रभाव वाली सीटों को साधने में जुट गई हैं. फिलहाल, एक तरफ एनडीए ब्लॉक में भाजपा और आजसू हैं तो दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले. संभव है कि आने वाले समय में जदयू और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के आने से एनडीए का कुनबा और बड़ा हो जाए. ऐसा होता है तो सीटों की संख्या को लेकर कॉम्प्रोमाइज ही एकमात्र विकल्प होगा. लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं जहां भाजपा और आजसू का अपना-अपना जनाधार है, जो खींचतान का कारण बनने लगा है. आज बात करेंगे ईचागढ़ सीट की. यह क्षेत्र सरायकेला-खरसांवा जिला में है. लेकिन रांची संसदीय सीट का हिस्सा है.
ईचागढ़ पर आजसू ठोक चुका है दावा
दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर आजसू की पैनी नजर है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पिछले माह चांडिल प्रखंड के भादुडीह में विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में कह दिया है कि इस सीट पर नाम वाला नहीं बल्कि हरेलाल महतो जैसा काम वाला विधायक चाहिए. इतना कहना भर था कि भाजपा ने आंखे तरेड़ दी. खटपट शुरू हो गई. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा यहां से अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह को प्रोजेक्ट कर रही है.
दरअसल, अरविंद कुमार सिंह इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. एक बार भाजपा की टिकट पर भी जीते हैं. 2009 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन 2019 में साधुचरण महतो को टिकट मिलने पर बतौर निर्दलीय चुनाव लड़े और हार गये.
आजसू-भाजपा के टकराव से झामुमो को फायदा
2019 में भाजपा से तालमेल नहीं बनने पर आजसू ने हरेलाल महतो को मैदान में उतारा था. लेकिन भाजपा के साधु चरण, आजसू के हरेलाल और अरविंद कुमार सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने का सीधा फायदा झामुमो की सबीता महतो उठा ले गईं. उस चुनाव में सबीता को 57,546 वोट, आजसू के हरेलाल को 38,836 वोट, भाजपा के साधुचरण महतो को 38,485 वोट और निर्दलीय अरविंद सिंह को 32,206 वोट मिले थे. अगर आजसू, भाजपा और अरविंद सिंह के वोट को जोड़ दिया जाए तो झामुमो की सबीता महतो कहीं नहीं टिकतीं.
अरविंद पर मरांडी और संजय सेठ की कृपा
अब साधु चरण का निधन हो चुका है. लिहाजा, अरविंद कुमार सिंह भाजपा से टिकट की आस में उम्मीदें बांधे बैठे हैं. इसकी वजह भी है. इनको बाबूलाल मरांडी का भी करीबी कहा जाता है. कहा जाता है कि बाबूलाल मरांडी के पहल पर ही इसी साल फरवरी में वह भाजपा में शामिल हुए. रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी इनकी अच्छी नजदीकी है. जानकारों का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इनके कैडर वोट ने संजय सेठ का साथ दिया था.
ईचागढ़ सीट पर कुर्मी वोटर का दबदबा
ईचागढ़ विधानसभा सीट पर हार-जीत का फैसला कुर्मी वोटर तय करते हैं. यहां महतो वोट की संख्या करीब 90 हजार है. दूसरे स्थान पर आदिवासी और तीसरे स्थान पर ओबीसी की भूमिका होती है. यहां सामान्य वोट का प्रतिशत महज 2 से 3 प्रतिशत है. इसके बावजूद तीन बार अरविंद कुमार सिंह चुनाव जीते.