उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोऑपरेटिव बैंकों के क्लर्क और प्रबंधक के 164 पदों का रिजल्ट घोषित, 69 पद पर फिर होगा एग्जाम - Cooperative Bank Exam Result Out - COOPERATIVE BANK EXAM RESULT OUT

Cooperative Bank Exam Result Released आईबीपीएस ने उत्तराखंड सहकारी बैंकों के क्लर्क और मैनेजर पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. 233 पदों पर परीक्षा कराई गई थी. जिसमें से 164 पदों पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है.

Cooperative Bank Exam Result Released
कोऑपरेटिव बैंकों के क्लर्क और प्रबंधक के 164 पदों का रिजल्ट घोषित (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 8:33 PM IST

देहरादूनः बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के जरिए को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों के परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. को-ऑपरेटिव बैंकों में खाली 233 क्लर्क और प्रबंधकों के पदों के लिए एग्जाम कराए गए थे. जिसमें से 164 पदों का रिजल्ट जारी किया गया है. बाकी बचे 69 पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले, जिसके चलते इन पदों को भरने के लिए आगामी तीन महीने के भीतर फिर परीक्षा कराई जाएगी. इसके लिए सहकारिता मंत्री ने को-ऑपरेटिव के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने आईबीपीएस के जरिए को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए चयनित क्लर्क और प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि को-ऑपरेटिव बैंकों में दूसरी बार चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और उत्कृष्टता के साथ की गई है. साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाए. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में इन आवश्यक भूमिकाओं में सेवा करने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन हो. साथ ही कहा कि, 69 पदों के लिए बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में अगले 3 महीने के भीतर परीक्षा कराई जाएगी.

रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव आलोक कुमार पांडे ने बताया है कि परीक्षा में मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक का प्रयोग किया गया था. आईबीपीएस ने प्रदेश के 11 जिला सहकारी बैंकों के लिए कनिष्ठ लिपिक के 162 पदों में से 154 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 54 पदों में से 10 पद और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 9 पदों पर अभ्यर्थी चयनित किए हैं. राज्य सहकारी बैंक में सभी मैनेजर के 2 पद, सहायक प्रबंधक के दो पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले. एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों की सूची सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.cooperative.uk.gov.in पर अपलोड की गई है.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: 6 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन करें - IBPS Clerk Recruitment 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details