देहरादूनः बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के जरिए को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए क्लर्क और प्रबंधकों के परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. को-ऑपरेटिव बैंकों में खाली 233 क्लर्क और प्रबंधकों के पदों के लिए एग्जाम कराए गए थे. जिसमें से 164 पदों का रिजल्ट जारी किया गया है. बाकी बचे 69 पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले, जिसके चलते इन पदों को भरने के लिए आगामी तीन महीने के भीतर फिर परीक्षा कराई जाएगी. इसके लिए सहकारिता मंत्री ने को-ऑपरेटिव के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने आईबीपीएस के जरिए को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए चयनित क्लर्क और प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि को-ऑपरेटिव बैंकों में दूसरी बार चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और उत्कृष्टता के साथ की गई है. साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाए. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में इन आवश्यक भूमिकाओं में सेवा करने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन हो. साथ ही कहा कि, 69 पदों के लिए बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में अगले 3 महीने के भीतर परीक्षा कराई जाएगी.