देहरादून:उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है. आईपीएस और पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) के अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब आईपीएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों को तबादल किया गया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से जो आदेश जारी किए गए हैं, उनमें 13 आईएएस, 3 पीसीएस और 3 सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादल किया गया है.
आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची-
- प्रमुख सचिव एलएल फैनई से अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.
- रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव कृषि, पेयजल और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग हटाया गया है. रणवीर सिंह को अब अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन मिला है.
- धीराज गर्ब्यालको अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है.
- उदय राज से अपर सचिव गन्ना चीनी और उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उदय राज 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
- आनंद स्वरूपको अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है.
- विजय कुमार जोगदंडेको अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी मिली है.
- रीना जोशीको प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है.
- आनंद श्रीवास्तवसे प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है.
- मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है.
- अनुराधा पालको अपर सचिव ग्राम में विकास और आयुक्त ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी मिली है.
- गौरव कुमारको अपर सचिव समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है
- अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह बनाया गया है.
- अभिनव शाहसे निदेशक जड़ी बूटी विकास एवं शोध संस्थान की जिम्मेदारी वापस ली गई है.