हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईएएस किरण भडाना को मिली नई जिम्मेदारी, सुक्खू सरकार में इस विभाग का संभालेंगी अतिरिक्त कार्यभार

सुखविंदर सरकार ने आईएएस किरण भडाना को नई जिम्मेदारी दी है. उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

IAS Kiran Bhadana
आईएएस किरण भडाना को मिली नई जिम्मेदारी (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 8:51 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में आईएएस किरण भडाना को नई जिम्मेदारी सौंपी है. एचपी बैच 2017 की युवा आईएएस अधिकारी किरण भडाना वर्तमान में एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग में निदेशक पद पर सेवाएं दे रही हैं, जिन्हें अब अगले आदेशों तक निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग पद का अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेवारी दी गई है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.

सलूणी में मिली थी पहली नियुक्ति:राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव बयाना की किरण भडाना का जन्म 27 नवंबर 1990 को हुआ. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई फरीदाबाद में हुई. इसके बाद जयपुर के एमजीडी बोर्डिंग स्कूल से हॉस्टल में रहकर अपनी बारहवी तक की पढ़ाई पूरी की. उस दौरान उन्हें बेस्ट स्टूडेंट का भी गौरव हासिल हुआ. इसके बाद किरण भडाना ने दिल्ली के श्रीराम कालेज से स्रातक की डिग्री हासिल की. उसके उपरांत जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से राजनीतिक शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की.

पढ़ाई का सफर पूरा करने के बाद किरण भडाना ने प्रशासनिक सेवा में आने के लिए देश में सबसे कठिन परीक्षा को पास किया. इनकी प्रारंभिक नियुक्ति चंबा जिले के सलूणी में एसडीएम के तौर पर हुई थी. इस तरह अपने प्रशासनिक सफर को आगे बढ़ाते हुए किरण भडाना एडीसी शिमला, डीसी हमीरपुर, निदेशक पब्लिक रिलेशन के पद पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं.

दो दिन पहले बदले थे 8 IAS और 1 IFS अफसर:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार में पिछले एक महीने से आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादला एक्सप्रेस लगातार पटरी पर दौड़ रही. सुक्खू सरकार ने दो दिन पहले की 8 अक्टूबर को 8 IAS और एक आईएफएस अधिकारी की ट्रांसफर और नियुक्ति के ऑर्डर जारी किए थे. इससे एक दिन पूर्व ही 7 अक्टूबर को 12 HAS अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.

चार HAS की ट्रांसफर के साथ नियुक्ति:प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गुरुवार को चार HAS अधिकारियों की ट्रांसफर करने के साथ नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. वर्तमान में प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम, सोलन के पद पर बदले गए मनोज मनोज कुमार जिनके पास प्रबंध निदेशक, महिला विकास निगम, सोलन का भी प्रभार है, उनको प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है. वे इस पद पर आईएएस प्रदीप कुमार ठाकुर बंदोबस्त अधिकारी, शिमला संभाग, शिमला को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.

इसी तरह से वर्तमान में मंडी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश में मंडल आयुक्त, मंडी डिवीजन के सहायक आयुक्त के रूप में स्थानांतरण किए गए नरेश कुमार को संयुक्त सचिव (जल शक्ति विभाग) के रूप में तैनाती दी गई है. वे इस पद पर डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, आईएएस विशेष सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. इसके अतिरिक्त वर्तमान में पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला चंबा के लिए बदले गए संयुक्त निदेशक को संयुक्त निदेशक, डिजिटल लगाया गया है. वहीं, अभिषेक बरवाल जो वर्तमान में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे को सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार, कल्पा, जिला किन्नौर के पद पर नियुक्ति किया गया है.

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले ही डीए का तोहफा, एनपीएस कर्मियों व अफसरों को मिली सुख की खबर, जारी हुआ ऑफिस मेमो

Last Updated : Oct 10, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details