मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के 5 IAS और 10 IPS के तबादले, गृह विभाग ने देर शाम जारी किए आदेश - IPS transfer list mp

IAS IPS Transfers Mp : मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार देर शाम विभिन्न जिलों के पांच आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है.

http://10.10.50.75//madhya-pradesh/20-February-2024/mp-bho-01-transfer-pkg-7205554_20022024092449_2002f_1708401289_902.jpeg
एमपी के 5 IAS और 10 IPS के तबादले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 10:52 AM IST

भोपाल. प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर ग्रामीण के आईजी आरके हिंगणकर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ओएसडी बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ आईपीएस अधिकारी अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर पीएचक्यू बनाया गया है. उधर प्रदेश के चार जिलों नीमच, बैतूल, छिंदवाड़ा और झाबुआ में नए एसपी पदस्थ किए गए हैं. इस तरह कुल पांच आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. इसके साथ ही श्योपुर कलेक्टर को भी हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है.

इन जिलों के एसपी बदले

  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के.पी. वेंकटेश्वर राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स बनाया गया.
  • पुलिस महानिरीक्षक, रेल एम.एस.सिकरवार को आईजी रीवा जोन बनाया गया.
  • आईजी, ग्रामीण, इंदौर आरके हिंगणकर को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया
  • ओएसडी सीएम अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड आर्डर बनाया गया.
  • आईजी पुलिस मुख्यालय अरविंद सक्सेना को आईजी, ग्वालियर बनाया गया.
  • एसपी झाबुआ अगम जैन को 25वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया.
  • एसपी निवाड़ी अंकित जायसवाल को एसपी नीमच बनाया गया.
  • कमांडेंट 25वीं बटालियन निश्चल झारिया को एसपी बैतूल बनाया गया.
  • एआईजी पुलिस मुख्यालय मनीष खत्री को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया.
  • पुलिस उपायुक्त, भोपाल पदम विलोचन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक झाबुआ बनाया गया.
गृह विभाग ने देर शाम जारी किए आदेश

आईएएस अधिकारियों की भी नई पदस्थापनाएं

  • आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश जाटव को सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण विभाग बनाया गया.
  • पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर बनाया गया.
  • पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग में अपर सचिव अनुराग चौधरी को एमडी खनिज निगम बनाया गया.
  • संजय कुमार को श्योपुर कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय भेजा गया.
  • एमडी राजीव रंजन मीणा को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details