लखनऊ: योगी सरकार नेउत्तर प्रदेश के तीन IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. वरिष्ठ आईएएस अफसर और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे शनिवार को रिटायर हो गए हैं. इनके स्थान पर योगी सरकार ने वर्ष 1989 बैच के आईएएस अनिल कुमार को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा एक अन्य आईएएस अफसर का भी तबादला किया गया है.
बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अफसर रजनीश दुबे शनिवार को रिटायर हो गए. रजनीश दुबे एक मार्च 2024 को राजस्व परिषद के अध्यक्ष नियुक्त हुए थे. रजनीश दुबे कई अहम पदों जैसे पशुपालन विभाग, डेयरी विकास विभाग और मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी निभाई है. राजस्व परिषद में रहते हुए रजनीश दुबे ने कई पुराने वादों को जल्द निस्तारण करवाए थे.
वहीं रजनीश दुबे की जगह लेने वाले 1989 बैच के आईएएस अनिल कुमार को अभी तक 2019 से होमार्ड्स विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. इससे पहले अनिल कुमार श्रम आयुक्त रहे हैं. अनिल कुमार ने होमगार्ड विभाग में रहते हुए जवानों के हित में कई काम किए है. इसके अलावा बीएल मीणा को प्रमुख सचिव बागवानी एवं रेशम उत्पादन के साथ होमार्डस बनाया गया है. वहीं, अभय कुमार को सचिव यूपी पुर्नगठन समन्वय विभाग से विशेष सचिव सूचना आयोग बनाया गया है.
योगी सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, अनिल कुमार बने राजस्व परिषद अध्यक्ष - IAS TRASNFER - IAS TRASNFER
योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष बनाया गया है. आइए जानते हैं किस अधिकारियों को कौन सा पद मिला है.
IAS अनिल कुमार बने नए राजस्व परिषद अध्यक्ष. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 31, 2024, 10:07 PM IST