मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद के हिंदूवादी नेता टी राजा हिंदू पद यात्रा में हुए शामिल, युवाओं से की ये अपील - TELANGANA MLA T RAJA HINDU YATRA

हिंदू पद यात्रा में शामिल तेलंगाना विधायक टी राजा ने कहा "हमें जोश दिखाना है लेकिन होश नहीं खोना है."

TELANGANA MLA T RAJA
TELANGANA MLA T RAJA (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 7:35 AM IST

छतरपुर:हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक व हिन्दूवादी नेता टी राजा भी शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्रीकीहिंदू पद यात्रा में शामिल हुए. छत्रसाल चौराहे पर यात्रा को संबोधित करते हुए तेलंगाना विधायक टी राजा ने कहा "हमें जोश दिखाना है लेकिन होश नहीं खोना है. युवाओं को बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होना चाहिए."

मुस्लिम समाज ने किया यात्रा का स्वागत

हिंदू एकता का उद्देश्य लेकर बाबा बागेश्वर 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकले हैं. यात्रा का स्वागत करने के लिए छतरपुर का मुस्लिम समाज भी उतर आया है. बाबा ने भी अपने मंच से कहा था कि अगर मुस्लिम समाज यात्रा के साथ चलना चाहे तो उनका भी स्वागत है. छतरपुर के पंचवटी ढाबा के संचालक सोनू खान अपने साथियों के साथ बाबा बागेश्वर की यात्रा का स्वागत करने के लिए भगवा कपड़े पहनकर शामिल हुए. उन्होंने कहा, "हम सब एक हैं. हम अपने लोगों के साथ महाराज के स्वागत में खड़े हैं."

बाबा बागेश्वर की हिंदू पद यात्रा (ETV Bharat)

बाबा बागेश्वर के चल रहे थे दर्शन, चोर पीछे से काट रहे थे जेब

पंडित धीरेंद्र शास्त्रीकीहिंदू पद यात्रा में चोरों का तांडव भी देखने को मिल रहा है. चोरों ने 20 से 25 लोगों को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने एक BJP नेता के पिता की सोने की चेन काट ली. वहीं टीआई सिविल लाइन बाल्मीकि चौबे ने बताया "लोगों को चोरों से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है. चोरों को चिह्नित किया जा रहा है."

Last Updated : Nov 23, 2024, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details