पलामू: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 90 सीटों में से भाजपा ने 48 सीट अपने नाम कर ली है. इस जीत से पार्टी में उत्साह है. वहीं दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस जीत को जनता का आदेश बताया. वहीं इसको लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह है.
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलामू में जश्न मनाया. पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस जीत पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हरियाणा तो बस झांकी है, झारखंड और महाराष्ट्र अभी बाकी है. पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. देश की जनता के हित में काम करने वाले को जनता इनाम जरूर देती है.
इस मौके पर विधायक ने हेमंत सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि झारखंड की निकम्मी सरकार को इस बार राज्य की जनता उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. 2025 में झारखंड का नया सवेरा होगा. यहां भी डबल इंजन की सरकार झारखंड के गरीब आदिवासी और समाज के कमजोर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को चुनकर राज्य हित में निर्णय लिया है.