उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नक्सलियों से संबंध का आरोप, प्रयागराज में पति-पत्नी गिरफ्तार

यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार को प्रयागराज में पति-पत्नी गिरफ्तार (Husband and wife arrested in Prayagraj) कर लिया. आरोप है कि इनके नक्सलियों से संबंध हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat नक्सलियों से संबंध प्रयागराज में पति पत्नी गिरफ्तार यूपी एटीएस connection with naxalites Husband wife arrested in Prayagraj

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 6:26 PM IST

प्रयागराज: यूपी एटीएस की टीम ने प्रयागराज में छापेमारी करके नक्सलियों से संबंध के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार (Husband and wife arrested in Prayagraj ) कर किया है. एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी कि ये दोनों नक्सलियों के साथ मिलकर उनकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

इस वजह से दोनों को मंगलवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान उनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनको एटीएस की टीम अपने साथ ले गयी. यूपी एटीएस के मुताबिक प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके के रहने वाले कृपा शंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ सुमन उर्फ मंजू को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी समेत 7 लोगों के ऊपर जुलाई 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मामले में पति पत्नी छिपाकर रह रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यूपी एटीएस की टीम को शक है कि पकड़े गए पति-पत्नी देश में होने वाले नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं और वो उनके मददगार भी हैं.

जिस वक्त एटीएस की टीम ने छापेमारी की. उस वक्त पति पत्नी के साथ ही उनके घर से नक्सली साहित्य के साथ ही अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए. इन्हें जब्त करके टीम अपने साथ ले गयी. यूपी एटीएस का आरोप है कि सीपीआई से जुड़े पति-पत्नी बिहार के कई जिलों में भी नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रेम कहानी का ऐसा अंत! जयमाल में देरी से नाराज दुल्हन ने दूल्हे को जड़े थप्पड़; बाराती-घराती भी भिड़े ...और टूट गई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details