दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मामूली झगड़े के बाद पति ने पत्नी को छत से फेंका, मौत - एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मामूली झगड़े के बाद पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने पत्नी को छत से फेंका
पति ने पत्नी को छत से फेंका

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 7:17 PM IST

पति ने पत्नी को छत से फेंका

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी को छत से धक्का देने के बाद आरोपी पति ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामला कवि नगर इलाके का है.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव अस्पताल में है. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान परिवार वालों से पता चला कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है. आरोपी पति ने तीसरी मंजिल से पत्नी को नीचे फेंक दिया. इसके बाद उसने ही पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठेकेदार है. वह लगातार शराब भी पीता है. इसी वजह से पति और पत्नी में झगड़ा रहता है. उसने बताया कि उसकी पत्नी उसकी कोई भी बात नहीं सुनती थी, इसलिए उसका रोज झगड़ा होता था. 27 तारीख को भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद छत पर कपड़े सुखाने गई पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और वह पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मामूली झगड़े में पति ने जिस तरह से पत्नी की हत्या कर दी उससे साफ है कि किस तरह से मामूली बातों पर रिश्ते तार तार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details