उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू कलह में तमंचे से चली गोली, अकाउंटेंट पति की मौत; घरवाले बोले- पत्नी ने ही मार डाला - बरेली पति हत्या पत्नी आरोप

बरेली झगड़े के दौरान पति की गोली लगने से मौत हो गई. पत्नी पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 4:27 PM IST

घर में झगड़े के दौरान पति की गोली लगने से मौत हो गई.

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में घर में झगड़े के दौरान पति की गोली लगने से मौत हो गई. गोली अवैध असलहे से चली. बेटे ने आसपास के लोगों को बताया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय नरेंद्र कुमार एक कपड़े के शोरूम में अकाउंटेंट थे. उनकी पत्नी पूनम आंगनबाड़ी कार्यकत्री है. नरेंद्र का पूनम सेआए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. दोनों एक दूसरे पर शक करते थे. मंगलवार रात नरेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद पत्नी पूनम से फिर विवाद हुआ. इसी दौरान अवैध तमंचे से चली गोली से पति नरेंद्र की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पूनम ने ही नरेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रहा बेटा निशांत (18) जब बाहर निकला तो देखा तो नरेंद्र के पास उसकी मां बैठी हुई थी और सीने से खून निकल रहा था. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पड़ोस में ही रहने वाले अन्य परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर ही पहुंच गई.

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. डिप्टी एसपी अनीता चौहान ने बताया कि पति-पत्नी में आधी रात को विवाद हुआ था, जिसमें गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी मिली है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने IMC प्रमुख मौलाना तौकीर को बरेली में हुए 2010 दंगे का माना मास्टर माइंड, समन किया जारी

यह भी पढ़ें : बरेली में बिलवा हाईवे पर जौ से लदा ट्रक चलती कार पर पलटा, बैंक मैनेजर की मौत

Last Updated : Mar 6, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details