बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में घर में झगड़े के दौरान पति की गोली लगने से मौत हो गई. गोली अवैध असलहे से चली. बेटे ने आसपास के लोगों को बताया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय नरेंद्र कुमार एक कपड़े के शोरूम में अकाउंटेंट थे. उनकी पत्नी पूनम आंगनबाड़ी कार्यकत्री है. नरेंद्र का पूनम सेआए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. दोनों एक दूसरे पर शक करते थे. मंगलवार रात नरेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद पत्नी पूनम से फिर विवाद हुआ. इसी दौरान अवैध तमंचे से चली गोली से पति नरेंद्र की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पूनम ने ही नरेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रहा बेटा निशांत (18) जब बाहर निकला तो देखा तो नरेंद्र के पास उसकी मां बैठी हुई थी और सीने से खून निकल रहा था. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पड़ोस में ही रहने वाले अन्य परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर ही पहुंच गई.