उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साली के प्यार में पति ने पत्नी को जहर देकर मारने का किया प्रयास, मुकदमा दर्ज - FATEHPUR NEWS - FATEHPUR NEWS

यूपी के फतेहपुर में महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने जहर देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पति पर बहन का अपहरण करने का भी आरोप लगाया है.

Etv Bharat
जिला कोर्ट फतेहपुर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:42 PM IST

फतेहपुरः जिले में जीजा ने साली से एकतरफा प्यार में आकर पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला आया सामने आया है. बिंदकी थाना क्षेत्र के युवक ने पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर पत्नी को पीटने लगा. इसके बाद मार पीटकर घर से निकाल दिया. कुछ दिन बाद साली का अपहरण कर ले गया. महिला ने आरोपित पति के खिलाफ पुलिस में गुहार लगाई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर महिला ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर अब कोतवाली में आरोपित पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


पुलिस के अनुसार, बिंदकी कोतवाली के एक गांव की युवती की शादी झांसी के थाना प्रेमनगर के नैनागढ़ नगरा निवासी अर्जुन सिंह के साथ 19 फरवरी 2018 में हुई थी. दोनों से एक पुत्री है. महिला का आरोप है कि पति दहेज में बाइक की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करता था. जिसमें सास सोमवती, जेठ अवधेश व देवर मुकेश भी पति का साथ देने लगे. मांग पूरी न होने पर 27 अक्टूबर 2021 को पति ने खाने में जहर मिलाकर जान से मार डालने का प्रयास किया, हालांकि उसकी जान बच गई. इसके बाद पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर मारपीट की और घर से निकाल दिया. इस पर वह मायके में आकर रहने लगी. इस दौरान 15 मार्च 2024 को उसका पति अर्जुन सिंह उसकी बहन का अपहरण कर लिया. बिंदकी कोतवाली के एसएसआई सत्यदेव गौतम ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति अर्जुन सिंह के अलावा तीन अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details