उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला - Murder of woman in Kanpur

यूपी के कानपुर में दिलदहला देने वाली घटना सामने (Murder of woman in Kanpur) आई है. जिले में पति ने पत्नी पर हसिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 1:57 PM IST

कानपुर : यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला को नशे के लिए मना करना उसकी जान पर भारी पड़ गया. पति ने पत्नी पर हंसिया से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर रविवार देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

देर रात महिला की मौत : पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनियापुर में रहने वाला फगुनी मजदूरी करता है. वह नशे का काफी लती है. मजदूरी करने से उसे जो भी पैसा मिलता है वह उसे नशे में उड़ा देता था. जिस वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन इसी बात को लेकर विवाद होता था. इतना ही नहीं पति की नशेबाजी से परेशान होकर रीमा को भी बच्चों के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करनी पड़ती थी. बीते शनिवार को भी पति फगुनी और पत्नी रीमा में नशेबाजी को लेकर ही विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया था, कि पति ने अपनी ही पत्नी पर हसिया से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया था. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल महिला को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां रविवार देर रात महिला की मौत हो गई है.

हत्यारोपी पति गिरफ्तार :इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस ने महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति फागुनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ससुराल में बेटी की हो गई थी मौत, साल भर बाद लिया खौफनाक बदला

यह भी पढ़ें : नंदनी राजभर के चचेरे ससुर की रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश, कहीं हत्या की वजह यह तो नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details