खूंटी:जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आपसी झगड़े में बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना मुरहू थाना क्षेत्र के गुल्लू गांव की है. सूचना पाकर मुरहू थाना की पुलिस गुल्लू गांव पहुंची. जहां शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने घायल आरोपी पति और एक पड़ोसी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान सोकोई बारला (50) और आरोपी पति की पहचान सुलेमान बारला (55) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती सुलेमान बारला और उसकी पत्नी सोकोई बारला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था.
इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने लगा. हल्ला हंगामा सुनकर पड़ोस में रहने वाला ईदनेश हनसोय मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान महिला भी खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पति लगातार हमला करता रहा. इस दौरान आरोपी पति और बचाव करने पहुंचे पड़ोसी दोनों घायल हो गए.