शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में महिला के सांवले रंग से परेशान होकर उसे पति ने ससुराल पक्ष के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद ससुराल से भागकर मायके आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के पिता ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के सांवले रंग से परेशान थे.
मृतका की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बरबीघा थाना का है. मृतका की पहचान जिले के बरबीघा प्रखंड निवासी दुकानदार राजेश्वर प्रसाद की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं, परिजनों का रोकर बुरा हाल है.
3 लाख का डिमांड कर रहा था पति: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका अंजली कुमारी के पिता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2021 में लखीसराय जिले के कवैया थाना निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ साव के पुत्र गौतम कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ माह से दोनों को बीच विवाद होने लगा. उसका पति उससे तीन लाख रूपये की डिमांड करते रहता था.