फर्रुखाबाद: जिले में थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मायके आई पत्नी की पति ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों से जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक थाना मेरापुर के ग्राम नगला मगार निवासी 40 वर्षीय ममता अपने गांव की आशा थी. 15 अप्रैल को वह अपनी बेटी के साथ मायके ग्राम रामदत्त नगर आई थी.
सुखबीर ने ममता को मारी गोली
मृतका के परिजनों ने पुलिस को आगे बताया कि रविवार की रात को ममता के पिता महेश सिंह, मां राजेश कुमारी खेत में गेहूं काटने गए थे. ममता और उसकी बेटी घर में सो रही थी. देर रात ममता का पति सुखबीर घर के भीतर दाखिल हुआ फिर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा, जिसके बाद सुखबीर ने ममता पर हमला कर गोली मार दी, जिससे ममता की मौत हो गई.