कोटा:शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में घरेलू कलह के बाद पति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी पर ही हत्या आरोप लगा दिया, जबकि इस मामले में पुलिस प्रारंभिक तौर पर सुसाइड मानकर कार्रवाई कर रही है. मृतक की पत्नी का कहना है कि बच्चों को एक कमरे में बंद कर उसके पति ने खुद को घायल कर दिया. साथ ही मुझ पर भी चाकू से हमला किया था.
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि रायपुर की रूद्र कॉलोनी में रहने वाले 42 वर्षीय शिव शंकर दास बंगाली के संबंध में एमबीएस अस्पताल से सूचना मिली थी. मृतक के हाथ की नसें कटी हुई थी. प्रारंभिक तौर पर यह पूरा मामला सुसाइड का लग रहा है. इसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मामले की तह तक जाएंगे. परिजन जिस तरह की शिकायत कर रहे हैं, उनकी रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के भांजे सुमित मित्रा का कहना है कि उसकी मामी ने ही मामा के ऊपर हमला किया था. उसे डंडे से मारा था. साथ ही गले पर भी कपड़ा बांध दिया था. बाद में चाकू से हमला किया है. इससे उनकी मौत हो गई.