बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में तलवार से काटा पत्नी का हाथ, पिता को गोली मारने के आरोप में जा चुका है जेल - Wife hand chopped off - WIFE HAND CHOPPED OFF

Wife attacked with sword औरंगाबाद के देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 जंगी बिगहा मोहल्ला में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को हिला कर रख दिया है. सुनील सिंह नामक सनकी व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें पत्नी का हाथ कटकर अलग हो गया. पत्नी हाथ काटने के बाद उसे घसीटते हुए घर के बाहर ले गया और फरार हो गया. पढ़ें, विस्तार से.

जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 6:44 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद के देव नगर पंचायत स्थित जंगी बिगहा मोहल्ला में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. सुनील सिंह नामक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में तलवार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. घटना में पत्नी का पंजा कटकर अलग हो गया. इसके बाद सुनील, पत्नी को घसीटते हुए घर के बाहर ले गया और फरार हो गया. घटना गुरुवार की है. सुनील सिंह पहले भी अपने पिता पर गोली चलाने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

महिला अस्पताल में भर्तीः पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में महिला को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आरोपित की मां ने बताया कि घर में सिर्फ वही दोनों और एक पोता रहता है. दूसरा पोता अपनी नानी के साथ गया में रहता है. स्थानीय निवासी और पुलिस अधिकारी भी इस घटना से स्तब्ध हैं.

घटना से हर कोई स्तब्धः सुनील सिंह की मानसिक स्थिति को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुनील सिंह पहले भी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता रहा है. इससे पहले उसने अपने ही पिता पर गोली चला दिया था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था. इस बार की घटना ने उसकी मानसिक स्थिति पर और भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस तरह की हिंसक घटनाएं परिवार और समाज पर गहरा असर डालती हैं. ऐसे मामलों में पीड़ित को न्याय दिलाना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.

"घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंची थी. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विकास कुमार, देव थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंःबिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police

इसे भी पढ़ेंःदो सगे भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी नाबालिग छात्रा की हत्या, गिरफ्तार - Student murdered in Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details