राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने की आत्महत्या, तो गुनहगार मानते हुए पंचायत ने पति के परिवार का किया हुक्का-पानी बंद, तंग आकर पति ने भी दी जान - Husband Suicide After Wife - HUSBAND SUICIDE AFTER WIFE

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि 4 दिन पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पंच-पटेलों ने इसके चलते उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया. इससे परेशान हो उसने भी सुसाइड कर लिया.

After wife's suicide, husband also committed suicide
पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 6:24 PM IST

चित्तौड़गढ़: जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में पत्नी की आत्महत्या के बाद उठे विवाद से घबराए पति ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली. चार दिन के भीतर एक के बाद माता-पिता को खोने से दंपती की दो बच्चियों की सदमे से तबीयत बिगड़ गई. मृतक की बहन का आरोप है कि भाभी की मौत के लिए समाज और गांव के पंचों ने उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया था. इससे परेशान होकर भाई ने भी जीवनलीला समाप्त कर ली.

पति-पत्नी के बीच हुआ था मनमुटाव: शनिवार सुबह 40 वर्षीय दिनेश पुत्र कन्हैया लाल सेन ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुनील महाजन सहित जाब्ता मौके पर पहुंचे. व्यक्ति की बॉडी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दिनेश और उसकी पत्नी सोनू के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था. गुस्से में आकर 4 दिन पहले सोनू ने सुसाइड कर लिया था. इस घटना के बाद से ही पति दिनेश तनाव में था.

पढ़ें:खाप पंचायत के हुक्का-पानी बंद करने को लेकर थानाधिकारी तलब, थानाधिकारी को रिकॉर्ड सहित पेश होने के आदेश

दुकानों से सामान मिलना बंद: इसके बाद दिनेश के ससुराल पक्ष, समाज के पंच-पटेल और गांव के पंचों ने शुक्रवार को पंचायती नोहरे में बैठक रखी. जिसमें दिनेश को सोनू की मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए गांव और समाज में उसका हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी किया गया. उसके परिवार के लोगों को दुकानों से सामान तक मिलना बंद हो गया. इससे दुखी होकर दिनेश ने सुसाइड कर लिया.

पढ़ें:पिता की मौत के बाद बेटे ने नहीं किया मृत्यु भोज, समाज ने बंद किया हुक्का पानी

गुनाह कबूल करने डाल रहे थे दबाव:भाई राजकुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. बहन लाड़ देवी का आरोप है कि पंच-पटेलों ने उसके भाई को बुरी तरह से प्रताड़ित किया था, इसलिए तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वह एक कंपनी में ठेके पर काम कर रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से विवाद के चलते काम पर नहीं जा रहा था. मृतक की बेटी जान्ह्वी ने बताया कि गांव के कुछ लोग मम्मी की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार बताते हुए अपना गुनाह कबूल करने का दबाव डाल रहे थे.

पढ़ें:रेप मामले में राजीनामा नहीं किया, तो पीड़ित परिवार का किया हुक्का पानी बंद, 51 हजार का लगाया जुर्माना

पंच-पटेलों पर प्रताड़ित करने का आरोप:सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुनील महाजन ने बताया कि बहन द्वारा अलग से पुलिस अधीक्षक के नाम एक रिपोर्ट दी गई है जिसमें उसने समाज और गांव के पंच-पटेलों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू की जा रही है. मानवाधिकार संगठन की महिला जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि माता-पिता के निधन से तीनों ही बच्चों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. जिला प्रशासन को तुरंत प्रभाव से उनकी सुध लेकर उनके बंदोबस्त की व्यवस्था करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details