उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से विवाद के बाद बिजली टावर पर बैठा पति, उतारने के लिए महिला भी चढ़ी - Husband climbed up electric tower - HUSBAND CLIMBED UP ELECTRIC TOWER

हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्डेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में पति बिजली के टावर पर जाकर बैठ गया और पत्नी को आत्महत्या की धमकी देने लगा. इसके बाद पत्नी भी पति को मनाने टावर पर चढ़ गई.

Etv Bharat
हाईटेंशन लाइन पर हाई वोल्टेज ड्रामा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 11:08 AM IST

हाईटेंशन लाइन पर पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा (video credit- Etv Bharat)

फतेहपुर :पत्नी से हुए झगड़े के बाद शराब के नशे में पति पावर ग्रिड लाइन पर चढ़ गया और पत्नी को आतमहत्या की धमकी देने लगा. पत्नी ने पति को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पत्नी भी टावर पर चढ़ गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली अधिकारियों को दी. इसके बाद पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारी भी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे.

किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन गांव निवासी पप्पू निषाद की शादी एक साल पहले परान का डेरा गांव निवासी बुधराज की बेटी केसिया के साथ हुई थी. करीब 15 दिन पहले केसिया मायके से ससुराल आई है. तीन दिन पहले बुधराज पुत्री को लेने परान का डेरा आए थे. इसी बात पर दंपत्ति के बीच मंगलवार शाम कहासुनी होने लगी. नाराज होकर पप्पू निषाद घर से बाहर चला गया. उसकी पत्नी केसिया भी पीछा करते हुए वहां पहुंची.

इटरौरा गांव के पास पावरग्रिड लाइन के खंभों पर चढ़कर पप्पू इंसुलेटर पर बैठ गया. उसके नीचे नहीं आने पर पत्नी भी टावर पर चढ़कर बैठ गई. ग्रामीण कई घंटे तक उतारने का प्रयास करते रहे. सूचना पर पुलिस, दमकल, प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. किसी तरह से पत्नी को नीचे उतार लिया गया, लेकिन पति देर रात तक चढ़ा रहा. इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने की वजह से कोई भी चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका.


इसे भी पढ़े-दूल्हे ने साली को शगुन में दिए 100 रुपए तो दुल्हन हुई नाराज, दूल्हे पक्ष को हल्का लिफाफा मिलने पर कहासुनी, टूटी शादी - Meerut News

डीएम सी.इंदुमति द्वारा अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर एवं नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई. तब युवक को सकुशल नीचे उतारा जा सका. पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारी भी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा और थानाध्यक्ष किशनपुर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया. पहले से मंगवाई गई एंबुलेंस में बैठाकर युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भेज दिया गया.

वहीं किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताय कि युवक को हरदो सीएचसी भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-बरेली में विशेष समुदाय के लोगों ने घर पर किया पथराव, 7 लोग घायल, 25 आरोपी हिरासत में - stone pelting in BAREILLY

ABOUT THE AUTHOR

...view details