नई दिल्ली/नोएडा:एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद शराब की दुकानों और घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दंपती सहित गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों तीनों ने सेक्टर-135 स्थित एक देसी शराब के ठेके के अंदर सुबह तीन बजे चोरी की थी. चोरी करते एक हुए आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई ऑटो और 25 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. सरगना सूरज कुमार उर्फ करन पर गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग थानों में दस मुक़दमे दर्ज हैं.
प्रेम विवाह करने के बाद महिला ने शराब के लिए चोरी करवानी शुरू की
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग की 24 वर्षीय काजल आठ साल पहले सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी. फर्रुखाबाद का सूरज कुमार दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी करता था. वह अक्सर काजल को कंपनी छोड़ने जाता था. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. काजल को स्मैक और शराब पीने की लत थी. सूरज भी शराब पीने का आदी था. पांच साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद काजल की नौकरी छूट गई. काजल और सूरज का शराब का शौक नहीं छूटा.
शौक को पूरा करने के लिए काजल ने सूरज के साथी कुलदीप को गिरोह में शामिल किया और रात में देसी शराब के ठेकों सहित अन्य जगहों पर चोरी कराने लगी. काजल भी वारदात में सहयोगी थी. तीनों रात को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के शराब के ठेकों का शटर काटकर चोरी करते थे. तीन सितंबर को तीनों ने मिलकर एक्सप्रेसवे के एक ठेके में चोरी की. रेकी करने बाद एक सब्बल से सूरज और कुलदीप दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर जाते और वहां रखा कैश चोरी कर फरार हो जाते थे. काजल के पास सारा पैसा रहता था. वे पैसों को तीन हिस्सों में बांट देती थी. काजल ऑटो से जाती थी तो कोई पुलिसकर्मी उस पर शक भी नहीं करता था.
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस