हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पहले पत्नी ने तोड़ा दम, कुछ देर बाद पति ने भी त्याग दिए प्राण - HUSBAND WIFE DEATH HAMIRPUR

हमीरपुर में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी. दोनों के निधन के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

बुजुर्ग दंपत्ति
बुजुर्ग दंपत्ति (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 7:32 PM IST

हमीरपुर: कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. दोनों अग्नि को साक्षी मानकर जीवन की आखिरी सांस तक एक दूसरे का साथ निभाने और साथ जीने मरने का वचन देते हैं. हमीरपुर के टौणी देवी में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने मरते दम तक एक दूसरे को दिए वचनों को निभाया.

दरअसल हमीरपुर जिला में बमसन ब्लॉक की पटनौण ग्राम पंचायत के धार गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति की एक साथ अर्थी उठी. दोनों के एक साथ देहांत से पूरे गांव गांव में माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार धार गांव की बुजुर्ग महिला महिला इशरो देवी (82) की बुधवार शाम को बीमारी के कारण मौत हुई और वहीं वीरवार सुबह उनके पति दीना नाथ( 87) ने भी सदमे में दम तोड़ दिया. दोनों की शादी को साठ साल से अधिक का समय हो गया था. इस तरह दोनों छह दशकों तक एक दूसरे के साथ रहे. अब दोनों की अर्थी एक साथ आंगन से उठी.

वहीं, ग्राम पंचायत उप प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि, 'गांव में बुजुर्ग दंपत्ति अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके भगवान के चरणों में एक साथ पहुंच गए हैं और ये सयोंग ही है. इस तरह के उदाहरण बहुत कम देखने को मिलते हैं. दोनों के बीच का ये प्रेम आज के टूटते परिवारों और पति-पत्नी के बिगड़ते रिश्तों के सामने भी एक उदाहरण है. इशरो देवी और उनके पति पिछले कुछ समय से बीमार थे, लेकिन जिस तरह दोनों की मौत एक साथ हुई उससे परिवार और ग्रामीण सदमे में है. दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.'वहीं, बुजुर्ग दंपत्ति की मौत पर सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: मनाली से नेपाल के लिए निकली महिला हुई लापता, पति ने पुलिस से लगाई ये गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details