झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सड़क हादसाः माता-पिता की मौत, बेटी घायल - ROAD ACCIDENT

दुमका में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. कार की हाइवा से टक्कर से ये हादसा हुआ है.

Husband and wife died in road accident in Dumka
क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 10:43 PM IST

दुमकाः जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी को हॉस्टल से ले जा रहे एक माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं हादसे में उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज स्थानीय फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर शनिवार को दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव में एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से दूर जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्टोन चिप्स से लदा हाइवा पाकुड़ से दुमका की ओर आ रहा था जबकि कार दुमका से पाकुड़ की ओर जा रही थी. घटनास्थल पर ही कार सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गई जबकि उसमें सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सबों ने मिलकर कार से घायल युवती को निकालकर इलाज के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

दुमका से पाकुड़ जा रहे थे कार सवार

पुलिस ने जब कार सवार लोगों की पड़ताल की तो पता चला कि वे सभी पाकुड़ जिला के गोसाईपुर गांव के रहने वाले हैं. दरअसल कार पर सवार 55 वर्षीय फ्रांसिस टुडू जो रिटायर्ड फौजी थे वे अपनी पत्नी को लेकर दुमका आए थे. दुमका के संत जेवियर्स कॉलेज में उनकी बेटी 20 वर्षीय जूली टुडू स्नातक की छात्रा है और यहां एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है.

कॉलेज के अवकाश होने पर माता-पिता अपनी बेटी को लेकर पाकुड़ लौट रहे थे. कार फ्रांसिस टुडू ही ड्राइव कर रहे थे. इसी बीच कुकुरतोपा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा से उनकी कार की टक्कर हो गई. जिसमें फ्रांसिस टुडू और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इधर उनकी बेटी जूली टुडू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दी. उनका कहना था कि रास्ते पर काफी संख्या में कोयला और पत्थर लदा ट्रक चलते हैें जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस पर अंकुश लगाई जाए. हालांकि पुलिस प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने यात्री वाहनों (बाइक, कार, बस) के परिचालन को सहमति दी लेकिन हाईवा और ट्रक को रोके रखा. जिससे मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क पर से हट गए, जिससे यातायात व्यवस्था बहाल हो पाया.

एसपी ने दी जानकारी

इस सड़क दुर्घटना के मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि कार और हाइवा की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि उनकी बेटी घायल है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस के द्वारा कई कदम उठाये गए हैं. आने वाले दिनों में भी सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए और प्रयास किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- दो बाइकों की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

इसे भी पढें- दुमका में लाइन होटल में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, महिला कर्मी की दर्दनाक मौत - Road accident in Dumka

इसे भी पढ़ें- क्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे किया जाम - Accident in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details