उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई रिक्शा की चार्जिंग हटा रहे पति को लगा करंट, बचाने पहुंची पत्नी भी आई चपेट में, दोनों की मौत - Couple dies due to electrocution - COUPLE DIES DUE TO ELECTROCUTION

उन्नाव में करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. घर में मौजूद बेटे ने जब माता पिता को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 1:29 PM IST

उन्नाव: जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले में आज ई रिक्शा चार्ज करने पहुंचे व्यक्ति को करंट लग गया. इस दौरान घर में मौजूद पत्नी पति को तड़पता देख उसे छुड़ाने पहुंची जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घर में मौजूद बेटा अपने माता-पिता को मृत अवस्था में देख जब चिल्लाने लगा तो मौके पर आसपास के लोग जमा हुए. पुलिस को इस मामले में सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में आज सुबह मचकंदर सिंह ने ई रिक्शा को चार्जिंग से हटाने के लिए तार पकड़ा. तार में करंट आने से वह इसकी चपेट में आ गया. उस वक्त उसे चिल्लाते देख घर में मौजूद पत्नी गुड्डी देवी उसे बचाने के लिए भागी लेकिन, वह भी करंट की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने से दोनों पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-हाईटेंशन लाइन का तार चोरी करने गया था युवक, करंट की चपेट में आने से जलकर हो गई मौत

माता पिता की मौत के बाद घर में मौजूद बेटा शिवम सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दांपत्य की मौत के बाद से मोहल्ले में मातम पसर गया. मृतकों की तीन बेटियां प्रीति, दीक्षा, पूनम और एक बेटा शिवम है.

सीओ सिटी सोनम ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी की करंट की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े-प्रतापगढ़ में महिला और किशोर की करंट लगने से मौत, बचाने पहुंची किशोरी झुलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details