नई दिल्लीो/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश के चलते दादरी कस्बे में स्थित एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई. इससे वहां मौजूद झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई. दीवार गिरने से आसपास अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. इसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों को पहचान सबूर अली (60) और उसकी पत्नी अमीना (55) के रूप में की गई है. दोनों असम के जिला धुबरी थाना गौरीपुर क्षेत्र के आलमगंज के रहने वाले थे. पड़ोस में रहने वाले सोनू ने बताया कि बाउंड्री वॉल काफी समय से तिरछी हो रही थी, जो बुधवार शाम को गिर गई.