कोरिया : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. शेराडांड मतदान केंद्र क्रमांक 143 में कुल पांच मतदाता हैं.जिन्होंने अपना मतदान किया है. शेरडांड छत्तीसगढ़ का पहला शत प्रतिशत मतदान करने वाला पोलिंग बूथ बन चुका है.इस मतदान केंद्र पर सिर्फ पांच वोटर्स हैं. जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग सांसद को चुनने में किया. पांच वोटर्स की वोटिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए मतदान दल ने भी कमर कसी थी.कोरिया में कुल वोटिंग सेंटर्स की बात करें तो यहां 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सोनहत में 78 वोटिंग सेंटर्स तैयार किए गए हैं.
कहां है शेराडांड :शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है. सबसे छोटे मतदान केंद्र शेरडांड में पांच वोटर्स के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई गई. यहां सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय था.लेकिन सुबह 9 बजे ही शत प्रतिशत मतदान हो गया. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, एसडीएम राकेश साहू और जिला के अन्य अधिकारियों की निगरानी में मतदान संपन्न हुआ. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है.